तरकुलवा। कुशीनगर से लौट रहे युवकों की कार सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जाकर पलट गई। जिससे आर्टिका कार में पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जिले के बरियार पुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासी दीपक यादव (22) पुत्र श्यामसुन्दर यादव अपने दोस्तों बगल के पकड़ी खुर्द गांव के पप्पू (24) पुत्र बृजराज, ओमप्रकाश (25) पुत्र चुनमुन, पंकज (20), विशाल (24) व पंकज (23) के साथ शादी की पार्टी करने से पहले तरकुलही देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद सभी लोग हाटा के रास्ते कुशीनगर गए थे।
वहां से पार्टी करने के बाद वे लोग वापस घर जारहे थे। इस बीच दोपहर 3 बजे के करीब कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग पर वह लोग कौला मुंडेरा मोड़ के पास तक पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के पश्चिम ओर गड्ढ़े में जाकर पलट गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि गड्ढ़े में गिरने के बाद करीब 20 मीटर तक वह उलटती-पलटती रही, जिससे कार के पचखड़े उड़ गए। इस हादसे में पीछे बैठे दीपक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि कार में बैठे अन्य पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया