धमतरी नगरी सांकरा में 16 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक चार दिवसीय 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ मानस ग्राम सांकरा में होने जा रहा है जिसे सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए गायत्री परिवार एवं ग्रामवासी सांकरा की संयुक्त बैठक दिनांक 14/12/2024 दिन शनिवार समय 1:00 बजे स्थान हल्बा समाज भवन रामनगर सांकरा में सुचारू रूप से संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष अरुण सार्वा की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के समितियां का गठन हुआ जिसमें यज्ञ आयोजन समिति भोजन व्यवस्था समिति मंच संचालन व्यवस्था समिति पेयजल व्यवस्था समिति सुरक्षा विभाग व्यवस्था समिति स्वास्थ्य सुरक्षा समिति एवं अन्य विभिन्न समितियां का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार साहू सचिव मदन सेन देवी कश्यप टेमनलाल कश्यप गिरवर भंडारी जितेंद्र साहू लखन साहू धर्मेंद्र साहू रमेश साहू पूरनलाल साहू जी रमेश सार्वा जी हो जी हुलास राम साहू जी एवं गांव के गणमान्य नागरिक और गायत्री परिवार के नागरिक क्षेत्र के इकाई प्रमुख एवं आत्मिय परिजन उपस्थित रहे।
2,527 Less than a minute