Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में 104वें दीक्षांत समारोह में 30 मेधावियों को गोल्ड मेडल और उपाधि से नवाजा गया। वहीं, यूजी के लिए प्रज्ञा प्रधान और पीजी के लिए ईशान घोष को चांसलर मेडल दिया गया। 544 मेडल और 14 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां अगले तीन दिनों में दी जाएंगी।
सेवापुरी के अदमापुर के रहने वाले पटेल परिवार के चार सदस्यों के पास बीएचयू दीक्षांत समारोह के सात गोल्ड मेडल हैं। शनिवार को दीक्षांत समारोह में इसी परिवार की बहू वसंत महिला पीजी कॉलेज राजघाट से एमएड की छात्रा को राजश्री ज्योति पटेल को दो गोल्ड मेडल मिले।
किसान श्याम लाल पटेल और उनकी पत्नी निर्मला देवी भी अपने बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। 2014 में इस परिवार के सुनील पटेल ने दृश्य कला संकाय से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में सर्वाधिक अंक पाने पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसके बाद 2016 में भी सुनील को मास्टर आफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर एक गोल्ड मेडल विभाग में मिला।
किसान श्याम लाल पटेल और उनकी पत्नी निर्मला देवी भी अपने बच्चों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। 2014 में इस परिवार के सुनील पटेल ने दृश्य कला संकाय से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में सर्वाधिक अंक पाने पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसके बाद 2016 में भी सुनील को मास्टर आफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर एक गोल्ड मेडल विभाग में मिला।
डॉ. ईशी गुप्ता को मिली पीएचडी उपाधि
बीएचयू दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षा संकाय में आयोजित समारोह में डॉ. ईशा गुप्ता को पीएचडी की उपाधि दी गई। डॉ. ईशा को संकाय प्रमुख प्रो. अंजलि बाजपेयी ने उपाधि प्रदान की। इस दौरान सभागार में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
2,507 1 minute read