झाबुआ। (15दिसंबर2024)/पपेश डामोर
थांदला। (नि.प्र.) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं न्यायधीश -श्रीमती विधि सक्सेना प्रधान जिला एवं क्षेत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत खंडपीठ क्रमांक 14 ,15 श्रीमान सचिन कुमार जाधव, श्रीमान अब्दुल सईद चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थादला के दोनों न्यायालयों में कुल 88 लंबित मामलों का निराकरण किया गया जिसमें 03 सिविल वाद एवं धारा- 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के 12 प्रकरण एवं 60 मामले नियमित आपराधिक प्रकरण एवं 13 विविध प्रकरणों का निराकरण किया गया। कुल 275 पक्षकर लाभान्वित हुवे ।सुलहकर्ता पक्षकारों को भेंट स्वरूप पौधे वितरित किए गये । तथा बैंकों एवं नगर पंचायत के प्रिलिटीगेशन प्रकरणों के 122 मामले का निराकरण किया गया।
जिसमें कुल राशि 57,95,485 /- रुपए की वसूली की गई। कुल 128 पक्षकार लाभांवित हुए।
प्रार्थिया शारदा विरुद्ध दयाल की ओर से दोनों अधिवक्ता श्री अन्द्रैयास मेडा व श्री धर्मेंद्र देवल और मेडिएटर श्री संजय पंजल अधिवक्ता ने प्रार्थिया शारदा और दयाल दोनों पति-पत्नी को समझाईस देकर समझौता करवाया गया तथा प्रार्थिया गली विरूध गलिया की ओर से श्री संजय पंजल अधिवक्ता ने मेडिएटर के रूप में दोनों पक्षकारों को समझाया जिसमें न्यायालय के प्रयास से उभयपक्षों के मध्य स्वेच्छया से समझौता हुआ। समझौता होने से पक्षकारों को भेंट स्वरूप पोधों का वितरण किया गया।