- गाजन गढ़ में सोलंकी दोलाराम पटेल के घर शादी समारोह में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में गोपाराम, दोलाराम सोलंकी पटेल के घर पुत्र की शादी समारोह में जनप्रतिनिधियों भाजपा नेता हरिभाई रूपावास खारड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ,हेमावास सरपंच मोहन भाई पटेल ,पूर्व सरपंच खारड़ा चंदन भारती ,रेखा कंवर ,गिरादरा पुर्व सरपंच रुपाराम पटेल महेंद्र सिंह गुंदोज, अधिकारी आर आई दुर्गाराम पटेल अध्यापक गोपाराम सोलंकी ,डॉक्टर डूंगरराम पटेल रामपुरा, वार्ड पंच भाना राम ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया मौके पर सोलंकी परिवार व आसपास के सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।
2,503 Less than a minute