A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

कोसरिया यादव समाज ने मनाई धूम धाम से गीता जयंती

*छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज नगर इकाई धमतरी द्वारा गीता जयंती महोत्सव मनाया गया*

छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज नगर इकाई धमतरी के तत्वाधान में आयोजित गीता जयंती महोत्सव यादव समाजिक भवन के प्रांगण आमातालाब धमतरी में बहुत ही सुन्दर आयोजन किया जिसकी सफलता के लिए एक जुट होकर यादव समाज के भाई बहनों के द्वारा कलश स्थापना एवं भगवत गीता पूजन कर पुरानी मंडी से नगर भ्रमण करते हुए आमातालाब में पहुंची जिसके पश्चात् हवन पूजन कर अतिथियों सम्मान किया गया इस समारोह के मुख्यअतिथि माननीय ओंकार साहू विधायक धमतरी अध्यक्षता डां अजय यादव प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़
माधव कुंवरसिंग यादव उपाध्यक्ष
राजेश यादव सचिव रमेश यादव
कोषाध्यक्ष
संरक्षक किसुन राम यादव प्रदेश कार्यकारिणी छ. ग. ,जोहन यादव जिला अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज,लीला राम यादव संभागीय एवं ब्लाक अध्यक्ष कुरुद
घनश्याम यादव अध्यक्ष सर्व यादव समाज जिला धमतरीअमर सिंह यादव अध्यक्ष दुर्ग शहर, सत्यवान यादव पूर्व उपाध्यक्ष यादव समाज धमतरी दीनदयाल कोसरिया यादव समाज अध्यक्ष सिहावा, चंद्रभान यादव सचिव सिहावा,बलराम यादव अध्यक्ष ग्रामीण यादव समाज धमतरी
नन्द यादव अध्यक्ष सर्व यादव समाज सिहावा
डी के यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सिहावा अनीता यादव /मुकेश यादव सरपंच रुद्री धमतरी
धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा यादव समाज की एकता की सराहना किया और समाज को टीना सेड एवं बोर खनन के लिए 10 लाख देने की घोषणा किया डां अजय यादव ने अपनी उद्बोधन में समाजिक एकता अखंडता बनाये रखने व बच्चों की शिक्षा के बिना समाज की समग्र विकास नहीं हो सकता इसलिए इस पर जोर देते हुए समाज की अंतिम छोर में भी रहने वाले यादव परिवार को भी शिक्षा से जोड़कर शिक्षित करने की बात कही क्योंकि शिक्षा के बिना समाज का विकास अधूरा है, उन्होंने अपनी उद्बोधन में एक और अच्छी विचार रखा कि छोटे बड़े झरिया कोसरिया ठेठवार सर्व यादव समाज नहीं बल्कि केवल और केवल यादव समाज होना चाहिए तब जाकर समाज में एकता होगा चाहे समाजिक एकता हो या शासन प्रशासन से अपनी मांग रखने की बात हो इसलिए यादव भाई बहन समाजिक एकता का विचार रखकर आगे बढ़े इससे समाज का विकास होगा नगर अध्यक्ष रामेश्वर यादव का सफल निर्देशन एवं एन. आर. यादव प्राचार्य की कुशल संचालन में गीता जयंती का कार्यक्रम सफल रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!