सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मकरोनिया के प्रत्येक वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से लोगों को शासन की चल रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उसी क्रम में वार्ड क्रमांक 03 दीन दयाल नगर वार्ड में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शिविर लगाया गया। शिविर में चल रही शासन की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। संबंधित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भी भरवाएं गए और उन योजनाओं का जल्द से जल्द हितग्राहियों को लाभ मिल सके इसके लिए कार्यवाही की गई । तथा कुछ हितग्राहियों के शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया शिविर के अवसर पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, बलवंत सिंह ठाकुर ,नरेंद्र सिंह ठाकुर कमलेश कुशवाहा सोनू यादव पूर्व पार्षद बाबूलाल रोहित, महिला मोर्चा श्रीमती पुष्पा ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सत्यम देवलिया, राजेश विश्वकर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक वासुदेव गौंड समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुश्री राजकुमारी सिटी मिशन मैनेजर शंकर पटेल नगर पालिका कर्मचारी एवं वार्ड के हितग्राही उपस्थित रहे।
2,510 Less than a minute