रामपुर निवासी योगेश का शव मुरादाबाद के जंगल में पोपलर के पेड़पर लटका मिला।
मुरादाबाद में सोमवार को दोपहर बाद एक युवक कीलाश पोपलर के पेड़ पर लटकी मिली। जेब से मिलेआधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रामपुर के योगेश केरूप में हुई है। रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में चकफेरीका रहने वाला 24 साल का योगेश इस बात से नाराजथा कि सोमवार को उसका बड़ा भाई बाइक से उसे
अपने साथ मुरादाबाद नहीं ले गया।
योगेश के भाई सुरेश ने मीडिया को बताया कि उसकाभाई योगेश दिमागी रूप से कुछ कमजोर था। मुरादाबादके गांधी नगर में स्थित एक अस्पताल से उसका इलाजचल रहा था। सुरेश ने बताया कि सोमवार को वह बाइकसे भाई के साथ मुरादाबाद जाने की जिद कर रहा था।लेकिन वह साथ ले गया। इसे लेकर कुछ देर गुमसुम रहाफिर सुबह करीब 7 बजे घर से निकल गया। इसके बादसे वह घर से गायब था।। इधर, सोमवार को दोपहर बाद मूंढापांडे थाना क्षेत्र केगांव भीकनपुर के जंगल में खेत में खाद लगाने गएकिसानों को पोपलर के पेड़ पर एक लाश लटकी नजरआई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता ने मीडिया को बतायाकि शव की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आधार कार्ड सेयोगेश निवार्सी चकफेरी थाना सैफनी रामपुर के रूप मेंहुई है। सीओ ने बताया कि पहली नजर में ये आत्महत्याका मामला है। बाकी आगे की छानबीन के लिए शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।। घटना की सूचना पर योगेश का भाई सुरेश और दूसरेपरिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सुरेश ने मीडियासे कहा कि उसके भाई योगेश का दिमागी संतुलन ठीकनहीं था। वह सोमवार को सुबह 7 बजे के बाद घर सेनिकला था। तभी से लापता था।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद