सहारनपुर: मात्र 24 घंटे में मोबाइल लूट का खुलासा, चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार
सहारनपुर, 19 दिसंबर 2024: थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह और उनकी पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट के एक मामले में 24 घंटे के भीतर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लूटे गए मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
लेबर कॉलोनी निवासी अतुल राजपूत ने 17 दिसंबर को थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। मामला एसएसपी रोहित सिंह सजवान और एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आते ही उन्होंने इंस्पेक्टर सुबे सिंह को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।
पुलिस टीम की कार्रवाई
इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने दो पुलिस टीमों का गठन किया और घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधी पार्क में सक्रिय चार संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान इस प्रकार हुई:
- अभिषेक पुत्र मनोज, निवासी प्रेम नगर आईटीआई, जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
- लवी पुत्र उपेंद्र, निवासी प्रेम नगर आईटीआई।
- सागर पुत्र संजय, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना गंगोह।
- हर्ष पुत्र सुरेंद्र, निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी।
बरामदगी और अपराध का आतंक
इन लुटेरों के पास से दो ओप्पो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि इन चारों ने सहारनपुर में छिनैती की घटनाओं से आतंक मचाया हुआ था।
प्रशासन का बयान
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही, आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
एलिक सिंह
संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083
खबर, विज्ञप्ति, सूचना और विज्ञापन के लिए।