फिरोजाबाद: ककरऊ की कोठी स्थित ट्रांसपोर्ट पर नगर निगम की कार्रवाई, 2 टन अवैध पॉलिथीन जब्त
थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ की कोठी स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर नगर निगम के कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। परिवर्तन दल के सहयोग से की गई इस छापेमारी में लगभग 2 टन अवैध पॉलिथीन बरामद की गई।
कर निरीक्षक नीरज पटेल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट में अवैध पॉलिथीन का भंडारण किया जा रहा था। यह छापेमारी नगर निगम के दिशा-निर्देशों और पॉलिथीन प्रतिबंध कानून का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
जब्त पॉलिथीन को सील कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित ट्रांसपोर्ट पर जुर्माना लगाया जाएगा। नीरज पटेल ने स्पष्ट किया कि अवैध पॉलिथीन के उपयोग और भंडारण पर सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि नियमों का उल्लंघन रोका जा सके।