A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

शिविर मे 19 दंत मरीजों की हुई जांच,

सेवा ही पुण्य कार्य,डॉ.ललित किशोर

रांची,किशोर डेंटल एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे आज फ्री डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन हरमू रोड,किशोर किशोरगंज रोड नंबर 5 हनुमान मंदिर के निकट संपन्न हुआ।जिसमें डेंटल सर्जन डॉ.ललित किशोर एवं डॉक्टर शेख शाहीन ने मुख एवं दंत से पीड़ित 19 मरीजों की निःशुल्क जांच कर निःशुल्क दवाइयां एवं ठंड के मौसम मे दंत रोग से बचने की परामर्श भी दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।

मौके पर डॉक्टर ललित किशोर ने कहा सेवा ही पुण्य कार्य है अगर जरूरतमंद लोगों के दांत में जरा भी तकलीफ हो तो इसे नजर अंदाज न करें तुरंत डेंटल सर्जन से संपर्क करें और अपनी तकलीफ बतलाएं।

आज के इस शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से संजय सिन्हा,कार्तिक वर्मा,संतोष कुमार श्रेयांश,सोनू कुमार,दीपक राणा,अशोक शर्मा,विनोद कुमार चौधरी,उर्वी कुमारी,नूतन देवी एवं छात्र क्लब चिकित्सा मंच के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में आए लोगों के बीच टूथपेस्ट एवं माउथवॉश वितरण की कार्यक्रम की समापन हुई।

शिव किशोर शर्मा,

Mob : 6207862869

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!