जौनपुर। शहर के मुस्लिम बहुल मुल्ला टोला मोहल्ला में घनी आबादी में कब्रिस्तान के बीच स्थित करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्थापित शिवलिंग के शुक्रवार की रात अचानक चर्चा में आने पर जिला व पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेते हुए तुरंत हरकत में आ गया। साफ-सफाई कराकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उक्त स्थान पर प्रकाश का प्रबंध करने के साथ ही भगवा ध्वज लगा दिया है। श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने लगे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पीएसी व पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं।
मोहल्ला निवासी रतन मौर्य व सत्यम मौर्य ने रात करीब नौ बजे कोतवाली में लिखित सूचना दी कि उक्त स्थान पर अति प्राचीन शंभू महादेव मंदिर महादेव टोला (मुल्ला टोला) स्थित है। उनके पूर्वज समय-समय पर पूजन व मरम्मत कराते रहे।
वर्ष 1972 में वर्ग विशेष के कुछ अराजकतत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। शिवलिंग व गणेशजी की प्रतिमा आज भी मौजूद है। हिंदू पक्ष के लोग विभिन्न अवसरों पर जलाभिषेक व पूजन करने जाते हैं। वहां टहलने वाले जानवर व खेलने वाले बच्चे शिवलिंग पर बैठ जाते हैं। इससे हिंदू जनमानस की धार्मिक भावना आहत होती है। उन्होंने प्रशासन से शिवलिंग के चौतरफा चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। आशंका जताई कि कब्रिस्तान के चारों तरफ सुन्नी समुदाय के मकान व पास में ही कब्रिस्तान होने से मुस्लिम समुदाय के लोग चारदीवारी निर्माण का विरोध कर सकते हैं। ऐसे में उक्त स्थल पर पर्याप्त पुलिस व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, प्रशिक्षु आइपीएस सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने भी देररात मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। कड़ी चौकसी के बीच शिवलिंग व आसपास के स्थान की रात में ही साफ-सफाई कराकर प्रकाश की व्यवस्था करा दी।
एहतियात के तौर पर रातभर पुलिस व पीएसी के जवान निगरानी करते रहे। शनिवार की सुबह पूरे शहर में चर्चा फैल गई। महादेव सेना सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के लोगों का जमावड़ा होने लगा। कार्यकर्ताओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व माल्यार्पण कर भगवा ध्वज लगा दिया। दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने भी मौका मुआयना किया। एएसपी (सिटी) अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मुल्ला टोला में अति प्राचीन शिवलिंग पूरी तरह सुरक्षित है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित की जा रही शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की खबर पूरी तरह भ्रामक है। वहां नियमित रूप से पूजा की जाती है। सतर्कता की दृष्टि से वहां फोर्स लगा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने कहा कि शिवलिंग काफी पुराना है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। कानून व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है। आगे का काम राजस्व विभाग का करना है। शांति व्यवस्था के लिए दोनों वर्ग के लोगों से बातचीत भी की जा रही है।
2,501 1 minute read