सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। छावनी परिषद में अमृत 2.0 योजना-हरित क्षेत्र विकास के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान का शिलान्यास नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष, छावनी परिषद ब्रिगेडियर करन सिंह,केंट सीईओ मनीषा जाट, केंट बोर्ड नामित सदस्य प्रभुदयाल पटैल,नरयावली विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, महिला मोर्चा मधु मौर्या सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
2,510 Less than a minute