
वजीरगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गरीब मजदूर एवं असाह लोगों को किए वितरित गर्म कम्बल
बदायूं वजीरगंज : आज दिन मंगलवार को भाजपा के वजीरगंज के मंडल अध्यक्ष राघव चौहान जी ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीब किसान मजदूर एवं असाह वर्ग के लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए । और सभी बुजुर्ग लोगों का मान सम्मान कर हाल चाल जाना ।
और नगर के जिम्मेदार एवं सक्षम लोगों से भी अपील की , कि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों की मदद करे । और राघव चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि मेरी जहां आपको लोगों को आवश्यकता लगे तो मैं हर संभव आपकी मदद के लिए तैयार हूं।आप सभी की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है ।
बदायूं विवेक चौहान की रिपोर्ट