बुरहानपुर । मध्य प्रदेश मे भाजपा ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था। पार्टी ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए, घोषणाओ का दौर शुरु कर दिया है। बताया जा रहा था की बुरहानपुर मे सासंद और विधायक अपने-अपने अध्यक्षों के लिए प्रयास कर रहे थे। इसी कड़ी मे कल बुरहानपुर पहुंचे चुनाव प्रभारी व खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा ने भी रायशुमारी कर कहा था की जल्द घोषणा करेंगे, अब भाजपा ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए अपने ज़िला अध्यक्ष का एलान कर दिया है । पार्टी ने अध्यक्ष की कमान फिर से मानोज माने को थमा दी है। जिससे अब मनोज माने के समर्थको मे खुशी लहर दौड़ रही है।
2,513 Less than a minute