खरगोन:-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देश के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो सब मिलकर करें इस हेतु प्रयास उक्त उदगार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा झिरन्या में आयोजित ग्राहक जागरूकता अभियान कार्यक्रम में खरगोन/खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेशवर पाटील के द्वारा व्यक्त किये गये। सांसद द्वारा कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की रिति एवं निति हमेशा से किसानों के हित में रही है। बैंक किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराती है तथा बैंक को ब्याज की भर पायी शासन के द्वारा की जाती है। ऐसे किसान जो किन्ही कारणों से कालातीत हो गये है उनसें में आव्हान करता हूॅ कि वह कालातीत ऋण की राशि जमा कराकर शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठाए। खरगोन सहकारी बैंक प्रदेश में अग्रणी सहकारी बैंक का गौरव हासिल किये हुये है मैं चाहता हूॅ कि जिले के अधिक से अधिक किसान बैंक से जुडकर बैंक की योजनाओं का लाभ उठाए जिससे एक ओर बैंक भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगी तथा दुसरी ओर जिले का किसान भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। हमारा सपना है, कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देश के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो इस हेतु बैंक के कर्मचारियो एवं जिले के किसानों, जन प्रतिनिधियों के द्वारा मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के नियमित ऋण अदा करने वाले विशिष्ट ऋण जमाकर्तो तथा बैंक शाखाओं के विशिष्ट अमानतदारों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दा ब्राहम्णे द्वारा बैंक एवं संस्था कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह अपना व्यवहार कृषको के प्रति सहज एवं सरल रखें, ताकि अधिक से अधिक किसान संस्थाओं से जुड सकें। उनके द्वारा यह सुझाव भी दिया गया कि किसी कारण से यदि कोई किसान कालातीत हो गया है तो उसे पुनः मुख्य धारा में लाने के लिये समझाइए दी जाए न कि उसे डराया जाए। ताकि वह किसान सहकारी समितियों से जुडकर शासन की शून्य प्रतिशत योजना का लाभ ले सकें। कार्यक्रम को अपने स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाएं एवं अमानत योजनाऐं है, जो अन्य बैंको की तुलना में आकर्षक है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु ही ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिका से अधिक लोग उनका लाभ उठा सके। प्रबंध संचालक के द्वारा कहा गया, कि बैंक वर्तमान में अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दे रहा है इसका लाभ उठाने का आव्हान किया गया।इस दौरान ग्राहक जागरूकता रथ को सांसद ज्ञानेशवर पाटील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला सहकारी बैंक की शाखा झिरन्या, बमनाला, अंजनगांव, गोराडिया एवं नगर शाखा भीकनगांव तथा इनसे संबंधित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया। वाहन रैली कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर, मुख्य बाजार, तिल्ली खला, चिरिया रोड़, से होते हुये कृषि उपज मंडी में जाकर रैली समाप्त की गई। रैली के दौरान व्यापारियों को बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं के पाम्पलेट वितरित किये गए व उनसे आग्रह किया गया, कि बैंक की योजनाओं का लाभ उठाए। कार्यक्रम में संगीता नार्वे जनपद अध्यक्ष झिरन्या, दिलीप जोशी एवं सत्येन्द्र चौहान पूर्व बैंक संचालक, नितिराज सिंह तोमर, धुलसिंह डॉबर पूर्व विधायक, काशीराम अवासे उपायुक्त सहकारिता, नकूल कापसे, अनिल कानुनगों बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक तुमेरसिंह मंडलोई, ओमप्रकाश रघुवंशी, अरूण पाटीदार, चन्द्रशेखर यादव, गजानंद निहाले, अब्दुल वहाब शेख, विक्रम सनोरे, सुरेश यादव, दिपेश शर्मा, पुनित तारे मंच संचालक सहित बडी संख्या में क्षेत्र के कृषक एवं अमानतदार तथा सम्भावित ग्राहक उपस्थित रहे।
खरगोन से प्रवीण यादव कि खबर