A2Z सभी खबर सभी जिले की

थीम स्वस्थ गांव पर प्रशिक्षण:- स्वस्थ जीवन सुनिश्चित कर आजीवन तंदुरुस्ती को बढ़ावा दो – अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

-स्वस्थ्य तन, मन और आत्मा के पूर्ण कल्याण की स्थिति है

थीम स्वस्थ गांव पर प्रशिक्षण:-

स्वस्थ जीवन सुनिश्चित कर आजीवन तंदुरुस्ती को बढ़ावा दो – अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

-स्वस्थ्य तन, मन और आत्मा के पूर्ण कल्याण की स्थिति है

भरतौल (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत लर्निंग सेंटर ग्राम पंचायत भरतौल में बरेली मंडल के चारों जनपदों के ग्राम प्रधान और सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो बैच में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की थीम स्वस्थ ग्राम पंचायत पर उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह की कुशल मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ। मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव एवं स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर बोलते हुए स्वच्छता पर बल दिया राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्रश्नावली की चर्चा की। द्वितीय बैच में जनपद बरेली और शाहजहांपुर की तीस ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने स्वस्थ ग्राम पंचायत क्या, क्यों, कैसे पर ब्रेन स्टॉर्मिंगचर्चा और पीपीटी के माध्यम से समझाया। स्वस्थ गांव हेतु पूर्व आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच, स्वस्थ जीवन की ओर ले जाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, प्रभावी सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बेहतर संपर्क मार्ग, किचन गार्डन, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती माता हेतु पूरक पोषाहार की आवश्यकताओं को पूर्ण करना है। सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने किशोर- किशोरी स्वास्थ्य, माता एवं बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोग, वृद्धावस्था देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और दिव्यांगता से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की। समावेशी योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु समितियों को मजबूत कर कम लागत बिना लागत की गतिविधियों का आयोजन कराने पर बल दिया। पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधन का उपयोग करते हुए सहयोगियों की सहभागिता सुनिश्चित कराना जरूरी है। मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल का उदाहरण देते हुए फिल्म दिखाकर समझाया। प्रथम एवं द्वितीय बैच में सामूहिक रूप से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह, अंकुर भट्ट, राजपाल सिंह, सचिन देव, रुपेंद्र पटेल ने खुला सत्र आयोजित करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाएं एवं विभाग से सहयोग पर चर्चा की। प्रशिक्षण का मूल्यांकन के उपरांत समापन पर राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ्य तन, मन और आत्मा के पूर्ण कल्याण की स्थिति है। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान ओमपाल, ताज मोहम्मद, गंगाराम, बीनू मिश्रा, सत्यपाल सिंह, साकिर खान, सरन कुमार, लल्ला बाबू, सचिव रामबाबू, अभिषेक सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय दुबे, नीरज कुमार, विजय कुमार, अमित पटेल, काजल, सूरज पाल, पंचायत सहायक विनोद कुमार, अजय पाल सहित जनपद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में भरतौल की ग्राम प्रधान प्रवेश, पूर्व प्रधान रीतराम, पंचायत सहायक निशा का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!