प्रेम विवाह में रोड़ा बना परिवार तो थाने पहुंच गया , शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल ने किया कुछ ऐसा कि सबने टेक दिए घुटने
हमीरपुर जनपद के राठ में एक प्रेमी युगल आज पहुंच गया और एक दूसरे से विवाह करने की बात पर डंट गया। पुलिस ने दोनों के माता-पिता को बुलाकर किशोर व किशोरी को समझाने की बात कही, मगर दोनों विवाह करने की जिद पर डंटे रहे और उन्होंने पड़ाव स्थित शक्ति मंदिर…
हमीरपुर जनपद के राठ में एक प्रेमी युगल आज पहुंच गया और एक दूसरे से विवाह करने की बात पर डंट गया। पुलिस ने दोनों के माता-पिता को बुलाकर किशोर व किशोरी को समझाने की बात कही, मगर दोनों विवाह करने की जिद पर डंटे रहे और उन्होंने पड़ाव स्थित शक्ति मंदिर में पहुंच कर एक दूसरे को वरमाला पहना अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।
नगर के मुहल्ला बुधौलियाना निवासी रंजना कुशवाहा पुत्री बबलू का पड़ोस में ही रहने वाले अपने सजातीय अजय कुशवाहा पुत्र भवानीदीन के साथ बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उन्होंने साथ जीने मरने की कसम भी खाईं। लेकिन परिजनों द्वारा सहमति न मिलने पर वे अपने प्रेम प्रसंग को विवाह तक ले जाने का निर्णय नहीं ले पा रहे थे। इस दौरान बीते 15 दिन पहले रंजना अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और प्रेमी पर शादी करने का दवाब बनाया।
रंजना को परिजनों ने किसी तरह समझा बुझा कर उसके घर भेज दिया। इसके बाद आज सुबह दोनों प्रेमी युगल राठ थाने पहुंच गए और पुलिस से अपना प्रेम विवाह कराने की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देते हुए दोनों के माता-पिता को थाने बुलवा लिया और दोनों को समझाने की बात कही। रंजना और अजय विवाह करने पर डंटे रहे और उन्होंने नगर के पड़ाव चौराहा के समीप स्थित शक्ति मंदिर में पहुंचकर एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।