A2Z सभी खबर सभी जिले की

शासकीय कार्य मे लापरवाही करने पर पटवारी निलंबित

जिला जनसम्‍पर्क कार्यालय राजगढ म.प्र.

समाचार

शासकीय कार्य मे लापरवाही करने पर पटवारी निलंबित

राजगढ 01 फरवरी, 2025

ग्राम पिपलोदी के कृषक रामलाल पिता शंकरलाल के द्वारा पंजीकृत विक्रय पत्र के आधार पर नामांतरण कराये जाने हेतु लोक सेवा केन्‍द्र राजगढ़ में आवेदन दर्ज कराया था।

 

 

आवेदन पत्र प्रवाचक तहसीलदार को प्राप्‍त हुआ। जिसमें निश्चित समय-सीमा 31 जनवरी, 2025 के पूर्व पटवारी हल्‍का नम्‍बर 03- श्री दीनदयाल भिलाला को रिपोर्ट प्रस्‍तुत करनी थी।

 

 

साथ ही श्री भिलाला विगत दिनों आयोजित पटवारी बैठकों में अनुपस्थित रहें एवं राजस्‍व महा‍अभियान 3.0 में लक्ष्‍य के विरूद्ध कार्य नही करने के कारण कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए गए, लेकिन कारण बताओ सूचना-पत्रों का जवाब इनके द्वारा आज दिनांक तक नहीं दिया गया है।

 

 

जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव द्वारा श्री भिलाला को शासकीय कार्यों को समय-सीमा में नहीं करने व लापरवाही बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 

 

निलंबन अवधि में श्री भिलाला का मुख्‍यालय तहसील कार्यालय खुजनेर नियत किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!