
जौनपुर, खुटहन रविवार को ग्राम पंचायत पूरा अंधरी में यूनियन बैंक आरसीटी जौनपुर के सहयोग से समूह की महिलाओं को अगरबत्ती धूपबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण परिवर्तन प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ क्लस्टर मुबारक विकासखंड खुटहन पर दिया जा रहा है कार्यक्रम में अमर बहादुर यादव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एवं ऋषि कृष्णा मिश्रा ब्लॉक मिशन प्रबंधक द्वारा महिलाओं को टोपी एवं एप्रन देकर सम्मानित किया गया प्रशिक्षण में श्रवण कुमार मौर्य अजय गुप्ता अवनीश चंद्र समूह की दीदियाॅ लक्ष्मी,रुबी, सुशीला, गीता, साधना, अनीता, प्रियंका नाविक, संगीता, नेहा जायसवाल , सुषमा, माधुरी संजू नाविक, कंचन निषाद, आरती रंजना आदि मौजूद रहीं।