*हादसे वाली कार के टायर ही चोरी हो गए
भरतपुर- नदबई में डहरा सड़क मार्ग पर देर रात बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा पलटी। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार में सवार सभी यात्रियों को हल्की चोटें आईं। मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक विजय, निवासी अकोला (उत्तर प्रदेश), अपने ताऊ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए करीब 7 बारातियों को लेकर नदबई के गांव गांगरौली जा रहे थे। जैसे ही कार नदबई नेशनल हाईवे से डहरा मोड़ की ओर मुड़ी, कुछ दूरी पर चलकर अचानक पास से एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद, बारातियों ने दूसरी कार की व्यवस्था की और शादी समारोह में शामिल हुए। वहीं, आज जब चालक विजय अपनी कार देखने घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया कि कार के तीन टायर, एक स्टेपनी और स्टीरियो चोरी हो चुके थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ये सामान निकाल लिया। फिलहाल, इस घटना को लेकर कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।