A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनशिक्षासमाचार

तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में धमतरी स्काउट-गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भारत स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष गणेश साहू ने स्काउट गाइड को दिया बधाई

श्रवण साहू,धमतरी.  सात दिवसीय नेशनल डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक किया गया जिसमें धमतरी जिला के बेसिक स्काउट मास्टर दानेश्वर साहू हाई स्कूल भैंसबोड़ जिला प्रभारी के साथ स्काउट अजय पाल गैलेक्सी मगरलोड, अंकुश बनपेला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, गाइड भारती साहू एवं लक्ष्मी साहू शा हाई स्कूल भैंसबोड़ तथा यशोदा साहू, तेजस्वी साहू, विद्यारानी ध्रुव, रीमा साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदी सम्मिलित हुए।

मार्च पास्ट, योग, फिजिकल डिसप्ले व फोक डांस में चयन

धमतरी जिले के सभी आठ बच्चों का चयन राष्ट्रीय जंबूरी में मार्च पास्ट गाइड विंग से दो गाइड, योग में दो स्काउट दो गाइड, फिजिकल डिस्प्ले में दो स्काउट चार गाइड, फोक डांस में चार गाइड दो स्काउट, पंथी में दो स्काउट का चयन हुआ। धमतरी के यह सभी बच्चे 28 जनवरी से 3 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ प्रतिनिधित्व किया। व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को ए व बी ग्रेड दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई।

स्काउट गाइड को डीईओ, जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने दी बधाई

जिले के चयनित सभी स्काउट गाइड व जिला प्रभारी दानेश्वर साहू को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदले जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने उत्साहवर्धन किया व बधाई प्रेषित किया। जिला संघ व स्थानीय संघ के पदाधिकारी गजानंद साहू उपाध्यक्ष कृष्णा राम साहू उपाध्यक्ष नेतू राम यादव अध्यक्ष डॉ. मंजूषा साहू उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू, नेम लाल गंगेले ,हिना भेषले, शशि बंसोर, मोहित बनपेला, जीवनलाल साहू, सोहनलाल साहू ,डोलेश्वरी साहू , ललिता साहू ,उर्मिला ध्रुव एवं समस्त पदाधिकारी तथा स्काउटर गाइडर ने बधाई प्रेषित किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!