संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर से नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर ऊंटरी अंचल के पांच थाना प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर*
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बढ़ती बाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया बाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने और नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर ऊंटरी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रंका थाना प्रभारी आकाश सिंह और बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे।