श्री शारणेश्वर महादेव प्रबंधकारिणी समिति गंगरार ने की उपखंड अधिकारी से भेंट
गंगरार में प्रति वर्ष की भांति प्राचीन परम्परानुसार आध्यात्मिक, पौराणिक,तपोभूमि श्री शारणेश्वर महादेव गंगरार में महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम पंचायत गंगरार के संरक्षण एवं प्रबंधकारिणी समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय मेले का आयोजन दिनाँक 26 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा,जिसके तहत मेला शुभारंभ, महाभिषेक, भव्य शोभायात्रा, भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाआरती जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा,उक्त मेला कार्यक्रम हेतु प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने आज उपखण्ड अधिकारी गंगरार से भेंट कर विस्तृत चर्चा की, जिसमे मेला मार्ग पर होने वाले वाहन आवागमन को लेकर वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त कराने का आग्रह किया गया। इसी क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच से भी भेंट की। इस दौरान समिति के संरक्षक गोपालकृष्ण चतुर्वेदी, लक्ष्मी लाल नोग्या,भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह राणावत,समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा व उपाध्यक्ष महावीर शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सालवी,सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि गोपाल शर्मा संपत गिरी गोस्वामी,भैरूलाल शर्मा,बुथ अध्यक्ष मोहन रेगर व गणेशलाल पूर्बिया उपस्थित रहे।