
*खनन विभाग के ताबड़तोड़ कार्यवाई से खनिज के अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप*
—————————————————————–
*सिंगरौली:–* जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने के मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इनदिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बतादे कि सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु खनिज अमले के साथ छेत्र में शनिवार को भ्रमण में निकले भ्रमण के दौरान खनिज बोल्डर का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुए एक स्वराज ट्रैक्टर-ट्राली को पाया गया जिसे जप्ती कर पुलिस चौकी जयंत के सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया। वही मोरवा थाना क्षेत्र के पंजरेह (बूढ़ी माई ,चटका वस्ती, सीटीआई तिराहा मेढौली ) अंतर्गत अलग-अलग स्थानों मे कुल 04 ट्रैक्टर ट्रालियों को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाए जाने पर जप्ती कर सुरक्षार्थ मोरवा थाने में खड़ा कराया गया है। उक्त 05 वाहनो एवं उनके मालिकों तथा चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनिज के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उक्त कार्यवाई में सुरक्षा बलों में सैनिक श्री जगदम्बा प्रसाद तिवारी, श्री रमाकांत तिवारी ,श्री कृष्ण कुमार योगी एवं खनिज विभाग के जवान सैनिक श्री दीनबन्धु वैगा आदि उपस्थित रहे।