
महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजी;
वाळुज महानगर के महानगर सिडको 1, महानगर सिडको 2, यह एक बडी नागरी वसाहत हैं.
सिडको प्रशासन की और से या की नागरिको को सिडको के मुताबिक जैसे सुविधा मिलनी चाहिये थी, वैसी सुविधाये मिली नाहीं.
नागरिको की और से नियमित टॅक्स दिया जाता है, ऊस हिसाब से यह के रहिवासीयो को सिडको की ओर से पुरी सुविधां मिले यह जिम्मेदारी सिडको प्रशासन की होती हैं.
मगर नागरिको को सिडको प्रशासनाने सुविधाओ से वंचित रखा ,उसी के चलते मी ते दो वर्ष पूर्व 2023फरवरी में एक बडा जनआंदोलन शुरू किया गया, उध्दव बालासाहेब ठाकरे पक्ष की और से यह आंदोलनं दत्त्राय वरपे जी ने खडा किया जिसके पश्चा त सिडको प्रशासन को आश्वासनं पत्र उन्हे देना पडा इसमे सिडको प्रशासन की और से सभी समस्या को पुरा करणे का वचन दिया गया था. आज पुरे दो साल बिते हैं मगर सिडको प्रशासन की और से कोई आश्वासनं पूर्ती नाहीं हुई इसी कारण वश आज उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्ष की और से सिडको प्रशासन कार्यलय के सामने एक बार फिर से सिडको के वचन नामा की प्रत को जलाकर श्राद्ध मनाया जायेगा.
![]()