A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

कुलपति कार्यलय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन एवं लंबित विभिन्न मांगों के लिए वार्ता हुई।

 

जोधपुर। जयनारायण व्यास वि वि पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयोजक अशोक व्यास के नेतृव में आज कुलपति कार्यलय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया जिसमें समिति की लंबित विभिन्न मांगों के लिए वार्ता हुई।

मांगपत्र की प्रमुख मांगों पर
कुलपति द्वारा अश्वासन दिया गया की अगले 5 दिवस के भीतर इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा ! MBM इंजीनियरिंग के पेंशनर्स के मुद्दे को जल्द सिंडिकेट में निपटाकर पेंशन जारी की जाएगी ।

प्रदर्शन में ज्वलंत मुद्दा ये रहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सिंडिकेट के निर्णयानुसार 500 रु. के स्टाम्प पर अडरटेकिंग लेकर पिछले कुछ वर्षों से एलपीसी पर पेंशन जारी की जा रही थी लेकिन यकायक स्थापना शाखा के अधिकारियों आर के मीना एवम श्री आर आर गांधी द्वारा बिना सक्षम निर्देशों के यह प्रथा रोककर पेंशन कम की जाने लगी थी, इस मुद्दे पर समिति ने उनको सिंडिकेट के निर्णय की अवहेलना करने का दोषी मानकर कुलपति से उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग रखी, क्योंकि इस प्रथा को रोकने से विवि एवम कर्मचारियों के बीच न्यायिक प्रकरण बढ़ते कयेंगे और इससे विवि की छवि धूमिल होगी, जबकि समय समय पर राज्यपाल महोदय, राजस्थान सरकार और विवि के प्रयास रहे हैं की संस्थाओं के खिलाफ न्यायिक मुकद्दमे कम से कम हों, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन यहां तो न्यायालय में जाने को मजबूर किया जा रहा है ।

कुलपति के आदेशों के बावजूद संघर्ष समिति के संयोजक को कार्यालय आवंटन के मुद्दे पर लंबे समय से प्रशासन की उदासीनता के चलते कुलपति ने हाथों हाथ तुरंत फैसला लेते हुए कार्यालय का पजेसन करवाया।
वार्ता में महासंघ अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, राम दत्त हर्ष, बाबूलाल सियोटा, मो. शरीफ आदि कर्मचारी भी रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!