
नई दिल्ली : आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड का ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा हैं।अभी तक 10 हजार डाउनलोड पूरे हो चुके हैं।जल्दी ही एक लाख डाउनलोड पूरे करने का लक्ष्य हैं।जो पूरी होने की संभावना हैं,कारण काफी तेजी से यह लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा हैं और दर्शकों द्वारा आर्या डिजिटल ओटीटी को पसंद किया जा रहा हैं।जिसका अनुमान इसके बढ़ते डाउनलोड से ही किया जा सकता हैं।दस हजार डाउनलोड पूर्ण होने से कंपनी में खुशी की लहर हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों को धन्यवाद दिया एवं इस प्यार आशीर्वाद को बनाए रखने की बात कहीं।ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द आर्या डिजिटल के एक लाख डाउनलोड पूरे होंगे।आगे उन्होंने कहा कि आर्या डिजिटल ओटीटी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।स्मार्ट टीवी में भी देख सकते हैं।अभी लगभग 1200 से अधिक कंटेंट हैं।जो विभिन्न भाषाओं में हैं,जबकि नए कंटेंट की मेकिंग जारी हैं।दस हजार डाउनलोड के पूर्ण होने से कंपनी में हर्ष हैं।वहीं यह दर्शकों का प्यार और सभी टीम मेंबर की मेहनत व लगन का नतीजा हैं कि इतने कम में इतना ज्यादा डाउनलोड ओटीटी का हुआ हैं ।