दरभंगाबिहार

सरकारी योजनाओं की पोल खुली! जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

दरभंगा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी प्रगति की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्थिति और लंबित कार्यों पर चर्चा हुई।

डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

दरभंगा, 10 मार्च 2025: समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज-3 की 11 योजनाओं में से 6 पूरी हो चुकी हैं, जबकि 5 पर कार्य जारी है।

इसी तरह, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पुल योजना की 26 योजनाओं में से 17 पूरी हो चुकी हैं और शेष कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बेनीपुर ने बताया कि वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 280 योजनाओं में से 224 पूरी हो चुकी हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अभियंताओं का वेतन स्थगित करने और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!