
मंडला जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस बल द्वारा मंडला जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकल गया इस मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहार को शांति और सदभाव के साथ मनाने एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए संदेश देना था जेल घाट से प्रारंभ हुई इस फ्लेग मार्च में शामिल दल रानी अवंती बाई स्कूल जिला चिकित्सालय उदय चौक इलाही चौक पड़ाव चमन चौक बस स्टैंड लालीपुर चौक का भ्रमण किया फ्लैग मार्च का समापन थाना कोतवाली में किया गया इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडम एसडीओपी पीयूष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे