
रिपोर्टर- गुलाब यादव
छत्तीसगढ़,जशपुर ब्रेकिंग-
प्राचार्य व व्याख्याता निलंबित,
शिक्षकीय कार्य की जगह लिपिकीय कार्य करते पाए गए,
प्राचार्य अंजना तिर्की को कार्य में घोर लापरवाही बरतने अंग्रेजी विषय के व्याख्याता कुलदीप तिग्गा से अध्यापन की जगह लिपिकीय कार्य करवाने का आरोप,
जिला स्तरीय जांच दल ने आरोप सत्य पाया जिसके कारण प्राचार्य और व्याख्याता दोनों को संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,
जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र एकलव्य विद्यालय का है पूरा मामला।