
पलसूद:- बुधवार को नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी के उपलक्ष्य में रंगारंग गैर बस स्टैंड दीनदयाल कॉन्प्लेक्स के सामने से सुबह 10 बजे ढोल तासे साउंड के साथ रंगा रंग गैर निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, पुराना पुलिस चौकी, मौसम चौराहा, साई कॉलोनी होते हुए पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहाँ गैर का समापन किया गया गैर में फायर फाइटर से रंगों की बौछार पुरे रास्ते भर की गई वहीं सुखे गुलाल से होली खेली गई वहीं जगह-जगह शीतल पेय का स्वल्पाहार रखा गया वही एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई शुभकामनाएं दी गई रंगपंचमी का त्योहार भाई चारे के साथ मनाया गया इसमें युवाओं की टोली में अच्छा खासा उत्साह नजर आया सुबस से परंपरानुसार नपा प्रशासन ने जलप्रदाय भी किया रंग पंचमी पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहने और किसी प्रकार का विवाद ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद नजर आया