ओंकार डहरिया संवाददाता बिलाईगढ़ *सारंगढ़ बिलाईगढ़*। दुर्ग में कन्या भोज हेतु निकली बच्ची के संग दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित होकर सारंगढ़ में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर विरोध जताया । प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे , पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार , विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, सूर्य कुमार तिवारी, पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि – प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । जगह- जगह हत्या , बलात्कार, प्रताड़ना से ग्रसित हो आत्महत्या की घटना में इजाफा हुआ है । अरुण मालाकार ने कहा कि – प्रदेश में सुशासन नहीं साय का कुशासन फैला हुआ है ।जनता असुरक्षा की भावना से जूझ रही है और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है । विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि – ऐसे समय में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग की , उन्होंने बताया कि – पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो गई है और संविधान की दुहाई देने वाली भाजपा अब असंवैधानिक कार्यों को रोकने में असफल है । भारत माता चौक में उस समय अफरातफरी मच गई , जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर निर्धारित समय में पुतला दहन कर दिया । इससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हो गई । इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष तारा चंद देवांगन,गनपत जांगड़े , अरुण मालाकार,नीतीश बंजारे सरसीवा ,गोलू ठाकुर,आकाश पाण्डेय, तारकेश्वर टंडेलपं. सूर्यकुमार तिवारी , अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा, अशोक अग्रवाल , बबलू बहिदार , मुकेश साहू , शुभम बाजपेई , राजकमल अग्रवाल, रविंद्र नंदे के साथ ही साथ डीडीसी, बीडीसी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।