बीकानेर
संवादाता दामोदर सारस्वत
खारड़ा
बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत खारड़ा में कुश्ती दंगल का आगाज शुक्रवार को हुआ।
गांव के बुजुर्गो की मौजूदगी में
गांव के नन्हे बच्चे आनंद और संदीप का हाथ मिलवाकर और दोनो की कुश्ती करवाकर कुश्ती का शुभांरभ किया।
मैच रेफरी पहलवान लक्ष्मण सारस्वत ने कहा कि भारतीय खेलों में कुश्ती का महत्वपूर्ण स्थान है, उन्होंने कहा कि लुप्त होती प्राचीन कला को बचाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है।
खारड़ा में शुक्रवार को हुए कुश्ती दंगल में , राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों के पहलवान सम्मालित हुए और कुश्ती के नए-नए दांव दिखाए। पहलवानों के दांव, पेच कुश्ती को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए। दंगल में रेफरी की भूमिका लक्ष्मण पहलवान व संचालन की भूमिका गिरिराज सारस्वत , नोरंगलाल सारस्वत व माणक सारस्वा ने संयुक्त रूप से निभाई। कार्यक्रम में बनवासी सारस्वत , धर्मचंद सारस्वत, अंनताराम सारस्वत , महेंद्र , जीतू,चिरंजीलाल शर्मा , जगनाथ राम , कनजी राजेरा , रामलाल हेमेरा, मनोज कुमार ,बजरंग तावनिया, श्रवन शास्त्री, रतिराम ,नेमीचंद शर्मा,विशाल,सुभाष ,सुरेश आदि ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती आरंभ करवाया।
इस कुश्ती प्रतियोगिता में देश के नामी पहलवानों ने भाग लिया
पहलवानों में गब्बर पहलवान श्रीगंगानगर,
राजवीर जी पहलवान घढ़साना,
मुकेश पहलवान चकजोड़,
रिंकू पहलवान फतेहाबाद,
जेठाराम मेघवाल राजपुरिया,
गोविंद जाखड़ अर्जुन सर,
बाबूलाल सिरसा,दीप पंजाबी,
शेर पंजाब, किसन पहलवान पांचू,
लालचंद अमृतसर,
जल्लाद पहलवान यूपी,संदीप पहलवान रोहतक,आनद पहलवान सिरसा,
आदि पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया
फाइनल मैच गब्बर पहलवान
जेठाराम मेघवाल ,मुकेश पहलवान ने जीता
सभी आए हुए खिलाड़ियों को ग्रामीणों की ओर से इनामी राशि दी गई
2,501 1 minute read