
दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा हीराचक रीवा रांची रांची राजमार्ग पर आज शनिवार की देर शाम 7:30 बजे झारखंड से वैवाहिक कार्यक्रम कर अनपरा सोनभद्र के लिए वापस लौट रहे अजीत कुमार चंद्रवंशी 42 वर्ष पुत्र रामदत राम चन्द्रवंसी पता डोमर सोता कांडी हरिहर गढ़वा झारखण्ड, अस्थाई पता अनपरा जो वर्तमान में मधुकान कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है
जो अपने सहयोगी साथी के साथ मनीष पांडे पुत्र जवाहरलाल पांडे पता खुटार एमपी, के साथ झारखंड से वैवाहिक कार्यक्रम कर ड्यूटी करने के वास्ते वापस लौट रहे थे कि हीराचक महुआ के पेड़ के पास एक करने हल्की सी टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरे, चालक अजीत कुमार चंद्रवंशी के दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई जबकि पीछे बैठे मनीष को हल्की-फुल्की चोटे लगी है सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर बी के सिंह के द्वारा इलाज जारी है