
#लापता! यह महिला लता देवी निवासी ग्राम कठुड़ हिंदाव पट्टी घनसाली क्षेत्र टिहरी गढ़वाल की हैं, 19 मई 2025 को सुबह सात बजे पिलखी अस्पताल जाने की बात कह कर महिला घर से निकली थी और उसके बाद से इनका कोई पता नहीं चल पाया है, मोबाइल भी 19 मई शाम साढ़े तीन बजे से बंद आ रहा है, इनके पति एक होटलियर भाई हैं जो कि अभी ओमान में कार्यरत हैं, उनका नाम Laxmi Aarya जी हैं, इनके चार बच्चे हैं जिससे सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है, घनसाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है।
साथियों पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और किसी को भी कोई खबर मिले तो तुरंत +96894586705 मोबाइल पर संपर्क करें…