
गोविंदपुर:- डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के कई पंचायत में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित और पारदर्शी ढंग से पहुंचाना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुर प्रखंड के चार पंचायतों, गोविंदपुर, सरकंडा, विशुनपुर और बकसोती में इन शिविरों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया. शिविरों में आम जनता से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए गए, जिनके निष्पादन की प्रक्रिया भी मौके पर शुरू की गई. शिविरों के आयोजन स्थल गोविंदपुर पंचायत के दर्शन गांव, बकसोती पंचायत के चौधरी टोला, विशुनपुर पंचायत के इंदिरा नगर एवं सरकंडा पंचायत के सरकंडा में. इन शिविरों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड में संशोधन, आवास योजना, जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र सहित कई आवश्यक सेवाओं के लिए आम नागरिकों से आवेदन लिए गए. शिविरों में उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट किया कि लोगों में इस अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ी है और वे योजनाओं का लाभ उठाने को इच्छुक हैं. स्थानीय निवासियों ने सरकार एवं प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि ऐसे शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सरलता से पहुंच सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने कहा, समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है. इन शिविरों से न सिर्फ जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि सरकारी प्रक्रियाएं भी सरल हो रही हैं. आगे भी प्रखंड के शेष पंचायतों में इसी प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे. सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शिविर का आयोजन किया जाता है. गौरतलब है कि यह शिविर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा संचालित डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत लगाए गए हैं, जिनका उद्देश्य सामाजिक समावेशिता को धरातल पर उतारना है.