
ई-रिक्शा पलटने से एक गंभीर रूप से घायल।
गोविंदपुर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी गांव के समीप बुधवार को एक ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान धनपुरी गांव निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र सुरेश यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई है. हादसे के बाद सुरेश यादव को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु नवादा भेजा गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा गोविंदपुर से नवादा की ओर जा रहा था. जैसे ही वह धनपुरी गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार और असंतुलित चाल के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे रिक्शा सड़क पर पलट गया. उस वक्त ई-रिक्शा में कई सवारी मौजूद थे. हादसे में सुरेश यादव को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली खरोंचें आई हैं. बताया यह भी जाता है कि चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने ई-रिक्शा का हैंडल गलत दिशा की ओर मोड़ दिया था जिसके कारण ई रिक्शा असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. फिलहाल उस व्यक्ति के द्वारा घायल हुए व्यक्ति का पूरा इलाज का खर्च उठाया है.