A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शनि जयंती पर पाएं शनिदेव की कृपा, मंडला के सूर्यकुंड में होंगे विविध धार्मिक आयोजन

सूर्यकुंड के शनि मंदिर में 27 मई को मनेगी शनि जयंती, मिलेगी शनि-राहु-केतु पीड़ा से मुक्ति

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर 

# शनि जयंती: सूर्यकुंड में विविध अनुष्ठान और विशेष संयोग

मण्डला विंध्य ज्योतिष विश्लेषण एवं शोध संस्थान के संस्थापक पंडित दयाशंकर मिश्र ने बताया कि इस वर्ष 27 मई को शनि जयंती के अवसर पर अनेक दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। उन्होंने भक्तों से इन शुभ संयोगों का लाभ उठाने और आने वाले वर्ष में सुखमय जीवन व्यतीत करने का आग्रह किया है।

सूर्यकुंड स्थित शनि मंदिर में 27 मई की रात को शनि जयंती मनाई जाएगी। पंडित दयाशंकर मिश्र के अनुसार, शनि जयंती मनाने से जातक को न केवल शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि राहु और केतु की पीड़ा में भी कमी आती है।

  •  दो दशकों से निरंतर आयोजन

पंडित दयाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि विंध्य ज्योतिष एवं विश्लेषण शोध संस्थान की मंडला इकाई द्वारा पिछले लगभग 20 वर्षों से शनि जयंती मनाने का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त सम्मिलित होते हैं और सभी को शनि, राहु तथा केतु से होने वाली पीड़ा से राहत मिलती है।

  • पुण्य लाभ हेतु अपील

विंध्य ज्योतिष एवं विश्लेषण शोध संस्थान मंडला इकाई के आयोजक ए.के. बड़ेरिया ने सभी भक्तगणों से अपील की है कि वे सूर्यकुंड स्थित शनि मंदिर में पहुंचकर इस पावन अवसर पर पुण्य लाभ अर्जित करें। यह विशेष अवसर शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और जीवन में आने वाली बाधाओं को कम करने का एक सुनहरा अवसर है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!