विधायक सुरेन्द्र मैथानी के कार से चुराए गए कार पास सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भौकाल गांठने के लिए चोरी किया गया था विधायक का पास
गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी
वन्दे भारत । कानपुर नगर। कानपुर में गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी की कार से विधानसभा पास चोरी किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच में कंपनी के ड्राइवर और पास चोरी कराने वाले दो अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया है। कंपनी के ड्राइवर ने ही फॉर्चुनर कार वाले अपने दोस्त के लिए यह पास चुराया था। पुलिस जांच में पता चला कि भौकाल गांठने, टोल टैक्स बचाने को और रास्ते में पुलिस और लोगों पर धाक जमाने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया गया था। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी फॉर्चुनर कार सनी टोयोटा सर्विस सेंटर रूमा क्षेत्र कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सर्विस के लिए 17 मई को दिया था। 21 मई की शाम को विधायक ने सर्विस के बाद अपनी कार को वहां से रिसीव किया तो उसमें लगा हुआ विधानसभा का पास गायब था। विधायक के ड्राइवर ने इसकी जानकारी दी तो पहले कंपनी में इसकी सूचना दी गई। इसके बाद महाराजपुर थाने में विधानसभा पास का दुरुपयोग होने के डर से चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने जांच शुरू की तो सामने आया कि सर्विस सेंटर में ड्राइवर की नौकरी करने वाले कोहना निवासी अमित मिश्रा ने पास चोरी किया था। पास चोरी करने के बाद रावतपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक लकी सैनी को बेचा था। इसमें लकी सैनी का दोस्त लक्ष्य चतुर्वेदी भी शामिल था। जांच में सामने आया कि पास चोरी करने पर लकी ने अमित को 500 रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तीनों को अरेस्ट कर लिया है। लकी सैनी के पास से पास भी बरामद कर लिया है। तीनो को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।