A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

NARSJC जिला स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने तंबाकू निषेध का लिया शपथ

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

NHRSJC की जिला स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने तंबाकू निषेध का लिया शपथ

तंबाकू छोड़ना एक सही और जरूरी कदम… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

शक्ति समाचार -तंबाकू छोड़ना एक सही और जरूरी कदम है, इससे न सिर्फ आपकी सेहत सुधरेगी, बल्कि समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा इसलिए आज से ही जागरूक बनें और नशा छोड़ने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को तंबाखू का उपयोग नहीं करने हेतु शपथ दिलाई।
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की जिला स्तरीय बैठक पटेल निवास ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में आयोजित की गई जिसमें रेलवे ओवर ब्रिज एंड अंडर ब्रिज के भूमिपूजन की घोषणा के करीब साल भर गुजर जाने के बाद भी धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई देने पर चिंता व्यक्त करते हुए गंभीरता से चर्चा की गई तथा इस विषय को लेकर रेल्वे के उच्च अधिकारियों से भेंट कर शीघ्र कार्य शुरू करने तथा नवीन जिला सक्ती स्थापना के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिला निर्माण के साथ ही नगर में बढ़ती आबादी के अनुसार आपातकालीन सुविधा के रूप में जिले में अग्निशामक वाहन की मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन देन तय हुआ है।
साथ ही आज तंबाकू निषेध दिवस पर संगठन के मुखिया अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को अपने जीवन में तंबाखू एवं तंबाखू उत्पाद का सेवन नहीं करने हेतु शपथ दिलाया।
इन पलों में जिले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के प्रवास तथा प्रांत में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास और व्यवस्था पर चर्चा करते हुए नवीन सदस्यता विस्तार पर भी विमर्श हुआ।
आज इन पलों में आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, फागूलाल, योम लहरे, उदय मधुकर, रेवतीनंदन पटेल, प्रेमलाल गबेल, पालूराम चंद्रा, संतोष सारथी, संजय कुर्रे, शिवनाथ बरेठ, पुरुषोत्तम यादव के साथ महिला अध्यक्ष कांता यादव ने अपनी टीम की भुनेश्वरी गबेल, अनीता पटेल, डीनेश्वरी बरेठ आदि के साथ सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया। अंत में सभी ने जिला मुखिया महेंद्र बरेठ को अधिकृत किया गया कि अविलंब प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल चितरंजय पटेल के साथ मिलकर आने वाले कार्यक्रमों के स्थान और समय तय कर शीघ्र सूचित करें ।

Back to top button
error: Content is protected !!