
गोण्डा – जिला जज जफीर अहमद को उच्च न्यायालय का न्यायामूर्ति बनाये जाने पर वकीलों ने हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिला न्यायाधीश जफीर अहमद व पूर्व में जिला न्यायाधीश रहे प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति के पद पर प्रोन्नति किया गया है।बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व पूर्व अध्यक्ष एवं समस्त अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।