
खलारी प्रखंड के महुआटांड़ में बहुउद्देशीय सेंटर का हुआ शिलान्यास।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत में शुक्रवार को माननीय कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने पंचायत के महुआटांड़ में एक बहुउद्देशीय सेंटर (मल्टीपरपस सेंटर) के निर्माण का शिलान्यास किया। यह भवन स्थानीय समुदाय, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर बिरहोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जहाँ शादी-ब्याह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। इस अवसर पर विधायक श्री बैठा ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने और सामुदायिक विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा, “इस सेंटर से गरीब और वंचित परिवारों को लाभ मिलेगा, जिससे उनके चेहरों पर खुशी लौट आएगी।” स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए माननीय विधायक तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह सेंटर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबिर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, जावेद अंसारी,शशि मुंडा, सुनील सिंह, सोनू पाण्डेय, आदि सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।