
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली
मो 9170804072
ऊंचाहार, रायबरेली। थाना ऊंचाहार क्षेत्र में बीती रात 09/10 अगस्त 2025 को संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना ऊंचाहार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने एनटीपीसी शारदा नहर के पास दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रोहित सरोज उर्फ गोविन्द उर्फ बौड़म पुत्र सदाशिव सरोज निवासी गुरौली का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़ और मोनू सरोज पुत्र मुन्नालाल सरोज निवासी गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। दोनों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में रोहित सरोज के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। पुलिस टीम के किसी भी सदस्य को मुठभेड़ में चोट नहीं आई है। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त थाना ऊंचाहार में पंजीकृत एक चोरी के मुकदमे से संबंधित हैं। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये), एक लाइसेंसी रिवाल्वर (.32 बोर), एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस (.315 बोर), तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार (जो चोरी की घटना में प्रयुक्त हुई थी) बरामद की है। थाना ऊंचाहार पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।