A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

वाराणसी: भाग्य लक्ष्मी एप से ऑनलाइन जुआ संचालित, एसओजी-2 और भेलूपुर पुलिस ने 10 गिरफ्तार

वाराणसी: भाग्य लक्ष्मी एप से ऑनलाइन जुआ संचालित, एसओजी-2 और भेलूपुर पुलिस ने 10 गिरफ्तार

वाराणसी: भाग्य लक्ष्मी एप से ऑनलाइन जुआ संचालित, एसओजी-2 और भेलूपुर पुलिस ने 10 गिरफ्तार

चन्दौली वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम चौराहे पर रविवार शाम एसओजी-2 और भेलूपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले संचालक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8200 रुपये नकद और कुल 9 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें दो मोबाइल में भाग्य लक्ष्मी एप इंस्टॉल पाया गया।

पुलिस के मुताबिक, गुरुधाम चौराहे पर एसीपी ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा में बैठकर ये लोग ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर एसओजी-2 और भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार लोगों में खोजवा किरहिया निवासी अंतर्यामी सिंह (मुख्य संचालक), रविंद्रपुरी का शुभम साहनी, अस्सी भदैनी का हरिनाथ गौड़, लंका छित्तूपुर निवासी राज भारद्वाज, चितईपुर आदित्यनगर का ओमप्रकाश पटेल, दुर्गाकुंड हनुमानपुरा निवासी राजेश साहनी, डाफी बजरंग नगर कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार मिश्रा, रोहनिया अखरी बाईपास निवासी विजय कुमार, बजरडीहा जीवधीपुर निवासी विकास कुमार और गुरुधाम रविंद्रपुरी का मोनू सिंह शामिल हैं।

ऐसे चलता है ऑनलाइन जुआ का खेल

पुलिस जांच में पता चला कि भाग्य लक्ष्मी एप के जरिये मजदूरों और श्रमिकों कोलुभाया जाता है। इस एप को लॉटरी के नाम पर प्रचारित किया जाता है, जिसमें खिलाड़ी 1 से 9 तक का कोई भी नंबर चुनते हैं। अगर नंबर सही निकलता है तो जीत होती है, अन्यथा पैसे डूब जाते हैं। एप का लिंक व्हाट्सएप के जरिये भी शेयर किया जाता है और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका संचालन किया जा रहा है।

डीसीपी क्राइम सरचणन टी. ने बताया कि ऑनलाइन जुए और अवैध लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य संचालकों की तलाश में है।

Back to top button
error: Content is protected !!