उत्तर प्रदेशबस्ती

परसरामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में 1 करोड़ की मॉर्फीन के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

अजीत मिश्रा (खोजी)

🚨नशे के सौदागरों पर करारा वार — थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में पति-पत्नी संग 1 करोड़ की मॉर्फीन बरामद 🚨

परसरामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में 1 करोड़ की मॉर्फीन के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

बस्ती, 11 अगस्त 2025 — बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब थाना परसरामपुर पुलिस टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई में एक संगठित नशा तस्करी गिरोह के दो सदस्यों — पति-पत्नी — को गिरफ्तार किया गया है।

 

यह ऑपरेशन थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने रात 11:04 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार (UP32HN4983) को रोका। तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखे प्लास्टिक के झोले से भारी मात्रा में मॉर्फीन बरामद की गई।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

रामअधार यादव (32 वर्ष)

गुड़िया (30 वर्ष)

— दोनों निवासी ग्राम अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, बस्ती।

गिरफ्तार आरोपियों से 1 किलो 10 ग्राम मॉर्फीन, स्विफ्ट डिजायर कार, 4200 रुपये नगद और एक वीवो मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे इस नशे को खुद भी इस्तेमाल करते हैं और बेचते भी हैं। वे लोलपुर, गोण्डा से माल लाकर इलाके में सप्लाई करते थे।

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, ह्ररैया संजय सिंह, कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा ट्रेनिं सी ओ की मौजूदगी में मामले का खुलासा किया और इस सफलता के लिए थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और उनकी टीम की खुलकर सराहना की। उन्होंने 25,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की और अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई करने तथा इससे अर्जित संपत्ति को जप्त करवाने के कार्यवाही की बात कही।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार..

 

🚨 बस्ती में नशे के सौदागरों पर करारा वार — थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में पति-पत्नी संग 1 करोड़ की मॉर्फीन बरामद 🚨

 

 

बस्ती पुलिस ने नशे के कारोबार की रीढ़ तोड़ दी है। परसरामपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में सोमवार देर रात हुई फिल्मी स्टाइल कार्रवाई में पुलिस ने 1 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस ऑपरेशन में पति-पत्नी को मौके पर ही दबोच लिया गया।

 

🔹 ऑपरेशन की रात — घेराबंदी और गिरफ्तारी

10 अगस्त की रात 11:04 बजे परसरामपुर पुलिस और स्वाट टीम इलाके में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर आते ही एक सफेद स्विफ्ट डिजायर (UP32HN4983) को रोका गया। तलाशी जैसे ही आगे बढ़ी, गाड़ी की सीट के नीचे प्लास्टिक का झोला मिला — और उसी में छिपा था मौत का जहर: 1 किलो 10 ग्राम मॉर्फीन।

 

🔹 गिरफ्तार आरोपी

 

रामअधार यादव (32 वर्ष)

गुड़िया (30 वर्ष)

— दोनों अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, बस्ती के रहने वाले।

🔹 बरामदगी में शामिल

 

1 किलो 10 ग्राम मॉर्फीन

स्विफ्ट डिजायर कार

₹4,200 नकद

एक वीवो मोबाइल

🔹 आरोपी बोले — “हम खुद भी पीते हैं और बेचते भी”

पूछताछ में पति-पत्नी ने कबूल किया कि वे लोलपुर (गोण्डा) से माल लाकर इलाके में सप्लाई करते हैं। दोनों नशे के एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो पूरे क्षेत्र में ज़हर फैला रहा था।

🔹 पुलिस का सख्त ऐलान

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, संजय सिंह तथा प्रदीप कुमार त्रिपाठी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की जमकर तारीफ की और पूरी टीम को 25,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और नशे के इस काले कारोबार से जुड़ी संपत्तियों की जब्ती का आदेश दिया।

🔹 टीम जिसने किया कमाल

थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह

प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उ.नि. संतोष कुमार

उ.नि. झारखण्डेय पाण्डेय

हे.का. राघवेन्द्र दुबे, का. आनन्द यादव, म.का. शालिनी शुक्ला

हे.का. रमेश सिंह, हे.का. अवनीश कुमार सिंह, का. किशन सिंह, का. सुभेन्द्र तिवारी

यह कार्रवाई न केवल बस्ती में नशे के खिलाफ बड़ी जीत है, बल्कि साफ संदेश है कि भानु प्रताप सिंह की टीम के रहते नशे के सौदागर चैन से नहीं बैठ पाएंगे।

यह बरामदगी न केवल जिले में नशे के खिलाफ बड़ी जीत मानी जा रही है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बस्ती पुलिस संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

Back to top button
error: Content is protected !!