
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर कर्मचारियों के फैमिली पहचान पत्र बनवाए जाएं।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अधिक से अधिक आवेदन कराने का निर्देश दिया। वहीं, उप निदेशक कृषि को बाढ़ प्रभावित किसानों की फसलों का सत्यापन करने के आदेश दिए।
डीएम ने कहा कि IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा में किया जाए, और कोई भी मामला लंबित या डिफाल्टर सूची में न जाए।
बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, शादी अनुदान योजना, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, गोवंश संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना सहित सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले और कोई भी योग्य व्यक्ति वंचित न रहे। सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।