
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
उपखंड स्तर पर रोहट क्षेत्र की 58 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
रोहट उपखंड मुख्यालय पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। SDM पूरण कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए परेड को सलामी दी।समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के तरानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया और माहौल को देशभक्ति के रंगों से भर दिया।
इस अवसर पर उपखंड स्तर पर रोहट क्षेत्र की 58 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया, जिनकी मेहनत और उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम में रोहट प्रधान सुनीता कंवर, TDR प्रकाश पटेल, BDO मनमोहन मीणा समेत कई गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों के नृत्यों में भारत के शौर्य, शांति और समर्पण की झलक साफ दिखी, जिससे पूरे समारोह को एक खास गरिमा मिली। यह आयोजन न केवल आज़ादी का उत्सव था, बल्कि युवाओं में देशप्रेम और समर्पण की भावना को भी प्रबल करने वाला एक यादगार पल साबित हुआ।