
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। लालगंज सहकारी समिति में खाद घोटाले का बड़ा धमाका।।
लालगंज बस्ती ।। लालगंज सहकारी समिति पर तीन-तीन ट्रक खाद डंप हुआ, लेकिन किसानों तक एक दाना भी नहीं पहुंचा। लालगंज सहकारी समिति का भवन खंडहर में तब्दील, गेट पर ताला और अंदर सन्नाटा। लालगंज सहकारी समिति में रात के अंधेरे में खुलेआम हो रही खाद की कालाबाजारी। लालगंज सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय नाथ चौधरी और सचिव की मिलीभगत से चल रहा है यह गंदा खेल। लालगंज सहकारी समिति से ट्रकों भर-भरकर खाद पहुंच रहा है चहेतों के घर, असली किसान खाली हाथ ठगे खड़े।लालगंज सहकारी समिति का खाद खुले बाजार में बिक रहा है, जेब भर रहे हैं जिम्मेदार। लालगंज क्षेत्र के गरीब किसान दर-दर भटक रहे हैं खाद के लिए, खेत बर्बाद होने की कगार पर। लालगंज सहकारी समिति के मामले में अधिकारी बने मौन दर्शक – संरक्षण में पल रहा है काला कारोबार। लालगंज के किसानों की कराह – “हमारा खाद आखिर कहां गायब हो गया?”
लालगंज की जनता की गूंज – क्या जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज या यूं ही लूटते रहेंगे किसानों का हक?