[pj-news-ticker]

अन्य खबरेकृषिझारखंडदेशधार्मिकमनोरंजनलाइफस्टाइल

मेरी आवाज मेरी पहचान* संस्था की ओर से टैलेंट हंट कार्यक्रम को हुआ आयोजन।

राँची।कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर शहर की प्रमुख गायकी संस्था

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

राँची।कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर शहर की प्रमुख गायकी संस्था “मेरी आवाज मेरी पहचान” के तत्वावधान मे मां सुभद्रा ग्रुप के सहयोग से सेक्टर 3 धुर्वा में गायको को उत्साह बर्धन एवं उभारने के लिए “एक शाम,शहीदों के नाम”कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था के संस्थापक एवं मशहूर गायक कुमार गेहलोत में बताया यह संस्था गायकों के प्रतिभाओं को उभारने एवं उत्साहबर्धन के लिए लगातार विभिन्न स्थानों मे कार्यक्रम करती रहती है जिसका संचालन संस्था की सचिव सह मशहूर गायिका कविता होरो द्वारा किया जाता है।

आज की इस कार्यक्रम की शुभारंभ कुमार गेहलोत एवं कविता होरो की जोड़ी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत से हुई।

क्षेत्र के प्रमुख एवं चर्चित गायक कंचन लता,परमप्रीत सिंह, वेदाश्री,टीटू माही,ऋतू रानी, यशवंत मिश्रा,मदन मोहन पांडे, रमेश जी,निशांत जी,दिवाकर देव,आदित्य सक्सेना,राजकुमार जी,स्नेहा रावत,ममता गुप्ता,रंजना मिश्रा,आलोक नायक,धनंजय कच्छप,राजू स्वांसी,रवि प्रकाश आदि ने एक से बढ़कर एक संगीत पेश किए वहीं ममता कुमारी,सिमरन कौर और परमजीत कौर ने शानदार नृत्य गान कर दर्शकों का मन मोह लिया।इन सभी कलाप्रेमियों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रभात राजन,गिरिजा शंकर पेड़ीवाल,प्रिया सिन्हा, ममता सक्सेना,गीता गुप्ता, ममता कुमारी,विद्या जी,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा आदि ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।काफी संख्या में उपस्थित कलाप्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मां सुभद्रा ग्रुप की सचिव विभा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित की।

कुमार गेहलोत,संस्थापक

हेल्पलाइन नंबर:

6207862869

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!